वैसे तो ऐसा हर बार होता है कि विपक्ष को सरकार का पेश किया गया बजट रास नहीं आता है, ऐसा ही इस बार भी हो रहा है। विपक्ष मॉनसून सत्र के तीसरे दिन संसद परिसर में बजट को लेकर विरोध-प्रदर्शन रहा है। इस विरोध प्रदर्शन में विपक्ष के कई दल शामिल हैं। विपक्ष का कहना है कि सरकार ने केन्द्र शासित राज्यों के खिलाफ ‘भेदभावपूर्ण’ रवैया अपनाया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पेश किये गये बजट के खिलाफ रणनीति पर चर्चा करने के लिए इंडी गठबंधन पार्टियों के नेता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के 10 राजाजी मार्ग आवास पर एकत्र हुए। विपक्षी दल संसद भवन की सीढ़ियों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
खड़गे के आवास पर पहुंचे विपक्षी नेताओं में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (सपा) प्रमुख शरद पवार, शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत और अरविंद सावंत, डीएमके सांसद टीआर बालू और तिरुचि शिवा, झारखंड मुक्ति शामिल थे। झामुमो सांसद महुआ माजी, तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी, आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा सहित अन्य शामिल थे।
बता दें कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने निर्मला सीतारमण के पेश बजट को ‘कुर्सी बचाओ’ बजट बताया। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘सहयोगियों को खुश करें अन्य राज्यों की कीमत पर सहयोगियों को खुश करने के खोखले वादे. अपने साथियों को खुश करने की कोशिश की गई है. आम लोगों को इस बजट में कोई राहत नहीं दी गई।’
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: बिहार में आ गयी बहार… देश के बजट में बिहार के विकास पर सबसे ज्यादा जोर, आंध्र प्रदेश को भी सौगात, देखिए क्या कुछ मिला