बोकारो के बेरमो में गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या, घटनास्थल पहुंचे विधायक जयराम महतो

Jairam Mahato

Jairam Mahato: बोकारो जिला के नक्सल प्रभावित इलाका नावाडीह में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना देर रात करीब 11.30 बजे की बतायी जाती है. मृतक युवक की पहचान विष्णुगढ़ निवासी तुलसी पंडित के पुत्र 50 वर्षीय हेमलाल पंडित के तौर पर हुई है. मृतक झाड़-फूंक का काम करता था. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस देर रात मौके पर पहुंची और बॉडी को.कब्जे में लेके पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है. फिलहाल हत्या के कारण का कुछ खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस का कहना है कि हत्या के इरादे से बुलाया गया था.

पिता के सामने पुत्र को मार दी गोली

मृतक के पिता का कहना है कि कॉल कर झाड़-फूंक के लिए बुलाया था. इसके बाद रास्ता भटकने की बात बोलकर बातचीत की और उसके बाद गोली मार दी. वहीं, अपराधियों ने मृतक के पिता को छोड़ दी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी घटनास्थल से भाग गए.

मौके पर पहुंचे MLA जयराम महतो

एक विवाह समारोह से लौट रहे विधायक जयराम महतो को जैसे ही इस घटना की सूचना मिली वह तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंचे. विधायक ने मीडिया को बताया कि उन्हें रास्ते में उनके कुछ समर्थकों से इस वारदात की जानकारी मिली, जिसके बाद वे तुरंत मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया और संबंधित अधिकारियों से बात कर तत्काल कार्रवाई की मांग की. उन्होंने यह भी बताया कि पहले उन्होंने बड़े बाबू से संपर्क किया, लेकिन उन्हें बताया गया कि फ़ोर्स उपलब्ध नहीं है और उन्हें भी वहां न जाने की सलाह दी गई. इसके बावजूद उन्होंने मौके पर पहुंचकर स्थिति की गंभीरता को देखा और पुलिस प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग की.

पुलिस कर रही जांच

फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ कर रही है और संदिग्धों की तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें: झारखंड के उत्पाद मंत्री Yogendra Prasad की बिगड़ी तबीयत, पारस हॉस्पिटल में किया गया भर्ती