एक हार से पाकिस्तान में मचा है कोहराम, इसी साल तीन बार जब और हारेगा तब तो आ जायेगा भूचाल

एशिया कप में भारत के साथ 3 बार फिर भिड़ने का बन रहा योग

दुबई में चैम्पियन्स ट्रॉफी टूर्नामेंट में भारत के हाथों मिली करारी हार और उसके बाद बिना कोई मैच जीते बाहर हो जाने से पाकिस्तान में कोहराम मचा हुआ है। पाकिस्तान की इस बेइज्जती का मुद्दा तो वहां की संसद में भी उठाये जाने वाला है। जब भारत के हाथों एक हार से ही इतना कोहराम मच सकता है तो फिर सोचिए, इस साल जब पाकिस्तान भारत के हाथों तीन बार और पिटेगा तब क्या होगा। जी हां, और ऐसा हो भी सकता है।

खबरों के मुताबिक, एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने सितंबर में एशिया कप का अस्थायी कार्यक्रम तय किया है। इस बार एशिया कप का आयोजन टी-20 प्रारूप में होगा। उम्मीद है कि सितंबर के दूसरे और चौथे सप्ताह के बीच यह एशियाई टूर्नामेंट के खेला जायेगा जिसमें कुल 19 मैच हो सकते हैं। यह टूर्नामेंट भारत को आवंटित किया गया था, लेकिन भारत-पाकिस्तान के संबंधों को देखते हुए ACC ने फैसला किया है कि इसे किसी तटस्थ देश में आयोजित किया जाएगा। फिलहाल, एशिया कप के लिए आयोजन स्थल तय नहीं हुआ है, हो सकता है कि यह टूर्नामेंट श्रीलंका या UAE में आयोजित कराया जा सकता है। आगामी एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हांगकांग की टीमें हिस्सा लेंगी। पर हां, एशिया कप का मेजबान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ही रहेगा।

अब यह जानते हैं कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच तीन बार भिड़ंत कैसे होगी। एशिया कप की आठ टीमें दो ग्रुप में बंट कर खेलेंगी। भारत और पाकिस्तान ग्रुप में एक साथ होंगे। तो पहली बार दोनों टीमों की भिड़ंत ग्रुप मैच में होगी। इसके बाद दोनों ग्रुपों की शीर्ष दो टीमें सुपर 4 में पहुंचेगी। तो यहां भी भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत पक्की है। इसके बाद अगर ये दोनों टीमें फाइनल में भी पहुंच जाती हैं तो फिर उनकी तीसरी बार भिड़ंत तो होनी ही है। तो आप ही कल्पना कीजिये, अगर पाकिस्तान इन तीनों मुकाबलों में चित हो जाता है तो उसके देश में कैसा भूचाल आयेगा।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: सेवा का अनोखा कीर्तिमानः अदाणी-इस्कॉन ने महाकुंभ में 50 लाख लोगों में बांटा 11 लाख किलो महाप्रसाद