फिर एक बार एनडीए सरकार, नीतीश कुमार और चन्द्र बाबू नायडू ने सौंप दी समर्थन की चिट्ठी

Once again NDA government, Nitish and Naidu submitted letter of support

आखिरकार सारी आशंकाएं निराधार साबित हुईं। बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू प्रमुख नीतीश कुमार तथा टीडीपी प्रमुख चन्द्र बाबू नायडू ने एनडीए को समर्थन देने की चिट्ठी सौंप दी है। यानी एनडीए की सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है। उम्मीद है कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा भी एनडीए पेश कर देगा। नीतीश कुमार और चन्द्र बाबू नायडू ने एनडीए की बैठक में अपना समर्थन पत्र सौंपा है। बता दें कि एनडीए ने अपनी रणनीति तैयार करने के लिए पीएम हाउस में अपने घटक दलों की बैठक बुलाई थी। जिसमें दोनों प्रमुख पार्टियों के नेताओं ने अपने समर्थन का ऐलान किया।

इससे पहले 2024 लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद सरकार बनाने की अटकलें लगायी जा रही थी कि बहुमत हासिल कर चुका एनडीए सरकार बनायेगा या फिर इंडी गठबंधन जोड़-तोड़ कर सरकार बनाने में सफल रहेगा। फिलहाल, ऐसा कुछ नहीं हो रहा है और एनडीए फिर से नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रही  है। 18वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में एनडीए को सबसे ज्यादा 293 सीटें मिली हैं, जो कि बहुमत के आंकड़े से ज्यादा है। वहीं इंडी गठबंधन 234 सीटें लेने में सफल रहा है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

य़ह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के बाद ‘सब खुश’, न मैं हारा, न तुम जीते!