Telangana Tunnel Collapse: CM हेमंत सोरेन के आदेश पर मजदूरों के परिजनों को हवाई जहाज से तेलंगाना लेकर पहुंचे पदाधिकारी

image source : social media

 Telangana Tunnel Collapse: तेलंगाना के नगरकुरनूल जिले में शनिवार को श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) परियोजना की सुरंग का एक हिस्सा ढहने के बाद से वहां फंसे आठ श्रमिकों के बचने की संभावनाएं लगातार कम होती दिख रही है। लगातार बढ़ रहे जलस्तर और कीचड़ के चलते बचाव कार्य में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। आठ लोगों को बचाने के लिए विशेषज्ञों की मदद ली है। वहीं  झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश पर टनल में फंसे मजदूरों के परिजनों को हवाई जहाज से लेकर पदाधिकारी तेलंगाना पहुंच गए हैं। श्रम विभाग के अधिकारी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

टीम में ‘रैट माइनर्स’ शामिल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टनल बोरिंग मशीन बढ़ते पानी के कारण लगभग 200 मीटर आगे खिसक गई है। इसके अलावा मलबा निकालने वाला कन्वेयर बेल्ट भी क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसके चलते बचाव कार्य कुछ समय के लिए रोकना पड़ा। 2023 में उत्तराखंड में सिल्क्यारा बेंड-बरकोट सुरंग में फंसे श्रमिकों को बचाने वाले ‘रैट माइनर्स’ की एक टीम एसएलबीसी सुरंग में फंसे लोगों को निकालने के लिए बचाव दलों में शामिल हो गई है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि फंसे हुए लोगों को बचाने के प्रयासों में कोई कसर नहीं छोड़ी जानी चाहिए।

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड – बिहार 

ये भी पढ़ें : सिख विरोधी दंगों में सज्जन कुमार को आजीवन कारावास, राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुनाया फैसला