6 जनवरी को 56 लाख महिलाओं के खाते में आने वाले हैं 2500, नामकुम में आयोजित कार्यक्रम में सीएम हेमंत राशि करेंगे ट्रांसफर

झारखंड की सत्ता फिर से सम्भालने के बाद हेमंत सोरेन सरकार ने भले ही पूर्व में घोषित मंईयां सम्मान योजना के 2500 रुपये महिलाओं के खाते में ट्रांसफर करने थोड़ा विलम्ब हो गया, लेकिन उसकी अगली किश्त वस आने ही वाली है। मंईयां सम्मान योजना के तहत 2500 रुपये की किश्त महिलाओं के खाते में ट्रांसफर करने के लिए  27 दिसम्बर को नामकुम के खोजा टोली मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया जाना था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के कारण यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था। लेकिन अब 6 जनवरी को लगभग तीन लाख महिलाओं की उपस्थिति में यह कार्यक्रम फिर से आयोजित किया जायेगा और 56 लाख महिलाओं के खाते में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 2500 रुपये ट्रांसफर करेंगे।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: डीएपी उर्वरक के लिए 3,850 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज देकर बोले पीएम- किसानों के कल्याण के लिए सरकार प्रतिबद्ध