Ambedkar Jayanti National Holiday: केंद्र सरकार ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर (Ambedkar Jayanti National Holiday) के जन्म दिवस पर 14 अप्रैल को राष्ट्रीय अवकाश घोषित कर दिया है. इस संबंध में केंद्र सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय की ओर से भारतीय राजपत्र जारी कर दिया गया है. इस अधिसूचना के अनुसार भारत सरकार द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती (Ambedkar Jayanti) पर 14 अप्रैल को पूरे देश में अवकाश घोषित किया गया है.
घोषणा का स्वागत
भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा, झारखण्ड प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी ने केन्द्र सरकार द्वारा किये गये बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर देश के अमृतकाल में राष्ट्रीय अवकाश की घोषणा को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया है तथा इस घोषणा का स्वागत किया है।

“राष्ट्रीय अवकाश होने पर लोगों के दिलों में उठ रहे सवाल का जवाब मिला”
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर हमेशा से देश के लोगों के दिलों में बसते रहे है। उनकी जयंती भी देश के लोग हर वर्ष बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते रहेहैं । लेकिन राष्ट्रीय अवकाश नहीं होने के कारण लोगों के दिलों में एक सवाल जरुर रहता था कि जब देश में कई महापुरुषों की जयंती के दिन राष्ट्रीय अवकाश घोषित है तो हमें आजादी के साथ जीने का अधिकार देने वाले डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती के दिन राष्ट्रीय अवकाश क्यों नहीं है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों के दिलो में उठ रहे इस सवाल का जवाब देते हुए 14 अप्रैल को राष्ट्रीय अवकाश घोषित कर दिया है।
“बाबा साहेब के संदेशों को जन जन तक पहुंचायेंगे’
भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि प्रधानमंत्री की इस पहल को भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा आम जनता के बीच ले जायेगी और बाबा साहेब के संदेशों एवं उनके कार्यों को जन जन तक पहुंचा कर देश में राष्ट्रीयता के संदेश को आगे बढ़ाने का काम करेगी।
ये भी पढ़ें : Bokaro News: स्कूल में ‘जय श्रीराम’ बोलने पर भड़के प्रिंसिपल, पूरी क्लास दो दिन के लिए सस्पेंड