आरिफ मोहम्मद खान ने बिहार के नए राज्यपाल की ली शपथ, CM नीतीश भी रहे मौजूद

Bihar Governor: बिहार के नए राज्यपाल के रूप में आरिफ मोहम्मद खान ने बुधवार को शपथ ली। यह समारोह पटना के राजभवन के राजेंद्र मंडपम हॉल में आयोजित हुआ, जहां पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश कृष्णन विनोद चंद्रन ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, और कई अन्य राजनीतिक हस्तियां तथा वरिष्ठ ब्यूरोक्रेट्स उपस्थित थे।

कहां से शुरू की आरिफ मोहम्मद खान ने पॉलिटिक्स

आरिफ मोहम्मद खान, जो पहले केरल के राज्यपाल थे, अब बिहार के 42वें राज्यपाल बने हैं। उन्होंने राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की जगह राज्यपाल का पद संभाला है, जिन्हें केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर आरिफ मोहम्मद खान ने पटना के बांस घाट पर जाकर देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि, “आज हम जिनकी वजह से आजाद हुए हैं, उन्हें याद करना जरूरी है।”

शपथ ग्रहण से पहले, आरिफ मोहम्मद खान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उनके पैतृक गांव कल्याण बिगहा पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री की मां स्व. परमेश्वरी देवी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री और राज्यपाल एक साथ पटना लौटे।

शपथ लेने के बाद RJD नेता से की मुलाकात

राज्यपाल बनने के बाद आरिफ मोहम्मद खान ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उनका स्वास्थ्य हाल-चाल लिया और उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।