मामला झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और ओडिशा के वर्तमान राज्यपाल रघुवर दास से जुड़ा है। जिनके बेटे ललित दास पर राजभवन के कर्मचारी बैकुंठ प्रधान के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। आरोप कर्मचारी बैकुंठ प्रधान ने ही लगाया है। मामला सामने आने के बाद राज्यपाल रघुवर दास ने बैकुंठ प्रधान को आश्वासन दिया था कि मामले में न्यायोचित कार्रवाई की जायेगी। खबर आ रही है कि राजभवन में हाउसहोल्ड सेक्शन में असिसटेंट सेक्शन ऑफिसर बैकुंठ प्रधान का राजभवन से ट्रांसफर कर गृह विभाग में भेज दिया गया है।
बता दें कि बैकुंठ प्रधान ने पिछले सप्ताह आरोप लगाया था कि राजभवन ललित दास और उनके साथियों ने रेलवे स्टेशन से उन्हें पिक करने के लिए उनके लिए लग्जरी गाड़ियां नहीं भेजने के कारण थप्पड़ और लात-घूसे से पिटाई की थी। जबकि प्रधान को राजभवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की यात्रा की तैयारी की निगरानी के लिए तैनात किया गया था।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: मेक इन इंडिया अभियान के तहत तैयार हुआ चालक रहित मेट्रो ट्रेन सेट