Odisha Minister Naba Kishore Das Shot: कहते हैं कि जहां कानून का राज होता है, वहां असुरक्षा की भावना स्वत: समाप्त हो जाती है। मगर ओडिशा में मंत्री पर एक पुलिसकर्मी के द्वारा आज यानी रविवार को फायरिंग की घटना ने पूरे पुलिस प्रशासन को शर्मसार कर दिया है। ओडिशा के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री नाबा किशोर दास (Naba Kishore Das) को असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (Assistant Sub-Inspector) ने गोली मार दी। रविवार को ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में गांधी चौक पर पुलिस की वर्दी में मौजूद एएसआई ने अपने सर्विस रिवॉल्वर से मंत्री पर फायरिंग कर दी । बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री नब दास जब अपनी गाड़ी से बाहर निकले तभी ASI ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी। हालांकि पुलिस कर्मचारी ने उन पर फायरिंग क्यों की, इसकी वजह अबतक सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि दास पर यह हमला पूर्व नियोजित था क्योंकि मंत्री को काफी करीब से गोली मारी गई है।
पुलिस की सुरक्षा पर हो रहे हैं सवाल खड़े
ऐसे में अब सवाल उठता है कि आखिर मंत्री की सुरक्षा में चूक कैसे हो गई. जिन मंत्रियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करायी जाती है और जिनकी रक्षा करना सरकार की जिम्मेदारी होती है फिर भी किसी राज्य के मंत्री पर जानलेवा हमला हो जाता है, वो भी तब जब आम और ख़ास लोगों को सुरक्षा देने वाले पुलिसकर्मी ही इस तरह की घटना को अंजाम दे देता हो. जब पुलिसकर्मी ही खुद कानून को धता बता हिंसक हो जाए तो लोग अपने को असुरक्षित तो महसूस करेंगे ही। इस घटना के बाद पुलिस की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि एक कैबिनेट मंत्री को जिसके पास सुरक्षा रहती है, उसे कोई नजदीक से गोली मार देता है और कोई कुछ नहीं कर पाता।
कौन हैं नब किशोर दास
नब किशोर दास ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक के काफी खास माने जाते हैं। जिनकी गिनती ओडिशा के प्रभावशाली नेताओं में की जाती है। नाबा किशोर दास अपनी संपत्ति को लेकर भी खासा चर्चा में रहते हैं। वे कांग्रेस छोड़कर चार साल पहले बीजू जनता दल में शामिल हुए थे। हालांकि नाबा किशोर दास के राजनीतिक करियर की बात करें तो वे काफी संघर्ष करने के बाद यहां तक पहुंचे हैं।
मंदिर में कलश दान कर आए थे चर्चा में
ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नाबा किशोर दास ने मंदिर में एक करोड़ रुपए से ज्यादा की कीमत का कलश दान किया था। यह बात महाराष्ट्र की है जहां शनि भगवान के शिंगणापुर मंदिर में नाबा किशोर दास ने 1.7 किलो सोने और 5 किलो चांदी से बने कलश दान किए थे। इस वाकये के बात ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नाबा किशोर दास की चर्चा देश भर में हुई थी। प्रभावशाली नेता मुख्यमंत्री के बाद नवीन पटनायक कैबिनेट में दूसरे सबसे अमीर मंत्री हैं।
विधानसभा पोर्न विवाद में भी फंसे थे
नब किशोर दास 2015 में विधानसभा सत्र के दौरान पोर्न देखते पकड़े गए थे। इसके बाद तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष निरंजन पुजारी ने उन्हें एक हफ्ते के लिए निलंबित कर दिया था। जवाब में तब उन्होंने कहा था कि यह इंटरनेट का इस्तेमाल करने के दौरान गलती से हो गया था।
ये भी पढ़ें : Odisha Health Minister: ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री Naba Kishore Das पर फायरिंग, सीने में लगी गोली, हालत गंभीर