Odisha Health Minister: ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल में मौत हो गई है. उन पर रविवार दोपहर जानलेवा हमला हुआ था. मंत्री पर पुलिस विभाग के ASI ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. घटना में वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे और लहूलुहान होकर कार की सीट पर ही गिर गए थे. आनन-फानन में मंत्री को भुवनेश्वर एयरलिफ्ट किया गया. वहां अपोलो अस्पताल में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पहुंचे और हालचाल जाना. ये पूरी घटना झारसुगुड़ा जिले के बृजराजनगर के पास हुई. आरोपी पुलिसकर्मी की पहचान ASI गोपाल दास के तौर पर हुई है. वह गांधी चौक पुलिस चौकी पर तैनात था. गोपाल दास ने अपनी रिवॉल्वर से नब दास पर गोलीबारी की है.
नब किशोर दास की मृत्यु से व्यथित हूं: राष्ट्रपति मुर्मू
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक पुलिसकर्मी के हमले में जान गंवाने वाले ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वह मंत्री की मृत्यु के समाचार से ‘स्तब्ध और व्यथित’ हैं. मुर्मू ने ट्वीट किया, हिंसा के इस कायरतापूर्ण कृत्य में ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास जी की मृत्यु होने से स्तब्ध और व्यथित हूं. उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं.
पीएम मोदी ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी मंत्री नब किशोर दास के दुर्भाग्यपूर्ण निधन पर दुख जताया. ओडिशा CMO की ओर से जारी बयान में कहा गया कि वे सरकार और पार्टी दोनों के लिए एक संपत्ति थे. उनका निधन ओडिशा राज्य के लिए एक बड़ी क्षति है.
ये भी पढ़ें – Jharkhand: राज्यपाल ने लौटाया 1932 आधारित स्थानीय नीति विधयेक
Odisha Health Minister