भुवनेश्वर : पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और महाराष्ट्र जैसे राज्यों के बाद अब ओडिशा का राजभवन विवादों में घिर गया है। ओडिशा के राज्यपाल के बेटे पर प्रताड़ित किए जाने के आरोप लगे हैं। राजभवन में तैनात एक अधिकारी ने राज्यपाल रघुबर दास के बेटे पर ये गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप है कि पुरी रेलवे स्टेशन से उन्हें लेने के लिए लग्जरी कारें नहीं भेजने पर राजभवन में तैनात उनके पति पर हमला किया गया। अधिकारी बैकुंत प्रधान (47) को सहायक अनुभाग अधिकारी, घरेलू अनुभाग, राज्यपाल सचिवालय, राजभवन के रूप में तैनात किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि दास के बेटे ललित कुमार और पांच अन्य लोगों ने 7 जुलाई की रात को पुरी में राजभवन परिसर में उन्हें थप्पड़ मारा, घूंसे मारे और लात मारी, जहां वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की यात्रा की तैयारी की निगरानी के लिए तैनात थे।
10 जुलाई को प्रधान ने राज्यपाल के प्रधान सचिव को इस मामले में एक लिखित शिकायत सौंपी है। वहीं इस घटना पर राजभवन के अधिकारियों और प्रधान सचिव शाश्वत मिश्रा की ओर से कोई सफाई या जवाब नहीं आया है।
7 जुलाई की देर रात हुई घटना
प्रधान सचिव को दी गई शिकायत में बैकुंट प्रधान ने कहा कि वह भुवनेश्वर के राजभवन में तैनात हैं। ‘राजभवन, पुरी का प्रभारी होने के नाते, मैं 7 और 8 जुलाई को भारत की माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की यात्रा/ठहरने की तैयारियों की निगरानी के लिए 5 जुलाई से वहां था। 7 जुलाई को रात करीब 11.45 बजे जब मैं कार्यालय के कमरे में बैठा था तो राज्यपाल के निजी रसोइये ने आकर मुझसे कहा कि ललित कुमार तुरंत तुमसे मिलना चाहते हैं।’
घसीटकर पीटने का आरोप
बैकुंट ने आरोप लगाया, ‘जैसे ही ललित कुमार ने मुझे देखा, उन्होंने मुझे असंसदीय भाषा में डांटना शुरू कर दिया और बेहद आपत्तिजनक अपशब्दों का इस्तेमाल किया। जब मैंने इस तरह के अपमान का विरोध किया, तो उन्होंने मुझे थप्पड़ मारना शुरू कर दिया। मैं कमरे से बाहर भागा और एनेक्सी के पीछे छिप गया, लेकिन ललित कुमार के निजी सुरक्षा अधिकारियों ने मुझे ढूंढा और घसीटकर लिफ्ट में ले गए। उसके बाद मुझे फिर एक कमरे में खींचते हुए ले जाया गया।’
जान से मारने की धमकी का आरोप
बैकुंट का आरोप है कि ललित ने उन्हें फिर से थप्पड़ मारे, चेहरे पर कई वार किए। शरीर पर जहां मिला, वहां लात और घूंसे से पीटा। बैकुंट का आरोप है कि उनका बायां घुटना बेरहमी से मोड़ दिया गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ललित ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। दावा है कि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों और अन्य लोगों ने इस घटना को देखा।
इंडियन एयरफोर्स में रहे हैं बैकुंट
बैकुंट ने कहा कि आधी रात को हुई इस घटना की बारे में उन्होंने अगले ही दिन 8 जुलाई को राज्यपाल के प्रधान सचिव को मौखिक रूप से बताया। लिखित शिकायत 10 जुलाई को दर्ज कराई। भुवनेश्वर में मीडिया से बात करते हुए प्रधान की पत्नी सयोज ने दावा किया कि 11 जुलाई को वह इस मामले की शिकायत करने सी बीच पुलिस स्टेशन गई थीं लेकिन पुलिस ने उन्हें भगा दिया। बैकुंट प्रधान 2019 में एएसओ की नौकरी करने से पहले लगभग 20 साल तक भारतीय वायु सेना में रहे हैं।
इसे भी पढें: एक-दूजे के हुए अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट, देखिए नए कपल की तस्वीरें