Odisha Accident: ओडिशा में हुआ भीषण सड़क हादसा, एसयूवी ने ऑटो समेत 2 बाइक सवारों को रौंदा, कई घायल

Odisha Accident

Odisha Accident: ओडिशा के कोरापुट जिले के बोरीगुमा में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार एसयूवी कार ने ऑटो समेत दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी. इस हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.घटना के समय ऑटो में 15 लोग सवार थे. हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 12 लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाईवे पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार एसयूवी कार आगे चल रहे ऑटो और सामने से आ रहे दो बाइक सवारों को रौंद देती है. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि ड्राइवर गाड़ी पर कंट्रोल नहीं कर पाया. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग घायलों को बचाने के लिए दौड़ पड़े. पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 3-3 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. पुलिस ने कहा है कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.

क्या है मामला

ओडिशा में एक तेज रफ्तार एसयूवी कार ने ऑटो समेत दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी. इस हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में 12 लोग घायल भी हुए हैं. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों को 3-3 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.

ये भी पढ़ें: शिवम बस से 3 व्यापारियों को लूटने वाले 4 लुटेरे गिरफ्तार, 10 लाख भी बरामद

Odisha Accident