न्यूज डेस्क/समाचार प्लस-झारखंड-बिहार
झारखंड के लाल ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ कमाल कर दिया। उन्होंने सिर्फ दोहरा शतक ही नहीं जड़ा, बल्कि नया कारनामा कर दिखाया है। ईशान किशन दुनिया के पहले लेफ्ट हैंड बल्लेबाज बन गये हैं, जिन्होंने एकदिवसीय मैचों में दोहरा शतक जड़ा है। ईशान किशन 210 रन बनाकर आउट हुए।
भले ही टीम इंडिया बांग्लादेश से तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज पहले दोनों मैच हार कर गंवा चुकी है। लेकिन आज तीसरे वनडे मुकाबला बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए ईशान किशन दोहरा शतक जड़ दिया।
ईशान किशन रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के बाद दोहरा शतक जमाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं। बता दें, कप्तान रोहित शर्मा के सीरीज से आउट होने के कारण ईशान किशन को टीम में शामिल किया गया है। ईशान का यह इस सीरीज में पहला मैच था जिसमें उन्होंने यह साबित कर दिया कि चयनकर्ताओं ने उनका चयन पहले न कर बहुत बड़ी गलती की है। ईशान किशन ने यह दोहरा शतक जड़कर अगले साल होने वाले एकदिवसीय विश्व कप की दावेदारी मजबूत कर ली है।
ईशान ने सिर्फ 126 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया। ईशान किशन ने अपनी पारी में 24 चौके और 10 ताबड़तोड़ छक्के जड़े।
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh में भी ED ने CM बघेल की डिप्टी सचिव सौम्या चौरसिया समेत कई अधिकारियों की 152 करोड़ संपत्ति की कुर्क