अब पीएफ के पैसे एटीएम से निकालिये! केंद्र सरकार कर रही बड़ी तैयारी

केंद्र सरकार ईपीएफओ 3.0 की महत्वाकांक्षी योजना लाने की तैयारी कर रही है। इस योजना के तहत पीएफ खाता धारकों को अन्य सुविधाओं से साथ एक बड़ी सुविधा केन्द्र सरकार देने जा रही है। इस सुविधा के तहत पीएफ के पैसे अब पीएफ खाता धारक एटीएम से पैसा निकाल सकेंगे। खबरों के अनुसार, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) भविष्य निधि (पीएफ) में कर्मचारी के योगदान की 12 प्रतिशत की सीमा हटा सकता है। इसके साथ ही पीएफ खाताधारकों को एटीएम से सीधे फंड निकालने का विकल्प भी दिया जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि यह सुविधा 2025 में मध्य में पीएफ खाता धारकों को उपलब्ध हो सकेगी।

खबरों के अनुसार, श्रम मंत्रालय एटीएम से पीएफ निकासी को शुरू करने के लिए कार्ड जारी करने पर काम कर रहा है। इसी कार्ड के सहारे ईपीएफओ ग्राहकों को एटीएम सुविधा के साथ और भी कुछ सुविधाएं मिलेंगी।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: चुनाव कार्यों से दूर रखने के HC का आदेश निरस्त कराने SC पहुंचे रांची डीसी