भले ही भारत ने चैम्पिय्न्स टॉफी में पाकिस्तान को हरा दिया है, लेकिन फिर भी हर पाकिस्तानी टीम के अगले मैच में भारत की जीत के लिए दुआ करेगा। यह दरअसल पाकिस्तान की कोई दरियादिली नहीं है, बल्कि इसमें उसका स्वार्थ छुपा हुआ है। दो मैच हार जाने के बाद यह माना जा रहा है कि पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया है, लेकिन उसके सेमीफाइनल में पहुंचने को लेकर अभी भी एक किन्तु-परन्तु शेष है। हालांकि सोमवार यानी आज के न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के मैच के बाद स्थिति साफ हो जायेगी कि पाकिस्तान टूर्नामेंट में बचा या नहीं, लेकिन जब तक यह मैच समाप्त नहीं हो जाता, पाकिस्तान यह मानने को तैयार नहीं है कि वह वाकई टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है।
तो बता दें कि एक चमत्कार की गुंजाइश है जो पाकिस्तान को टूर्नामेंट में बचा सकती है। मगर सेमीफाइनल की उसकी राह इतनी आसान भी नहीं है। एक समीकरण अब भी बचा हुआ है, लेकिन है बड़ा मुश्किल। और इसीलिए सेमीफाइनल में जाने के लिए पाकिस्तान को भारत की ‘मदद’ की आवश्यकता पड़ गयी है।
अब जरा समीकरण पर गौर कर लें! ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं। टीमों की स्थिति के अनुसार, भारत और न्यूजीलैंड के आसार अगले चरण में जाने के सबसे ज्यादा लग रहे हैं। अंक तालिका में टीम इंडिया इस समय टॉप पर है और दो मैचों में चार अंक हासिल किये हैं।,पाकिस्तान की उम्मीदें भारत और बांग्लादेश दोनों पर हैं। पाकिस्तानी टीम की राह बनाने के लिए बांग्लादेश को अपना मुकाबला कीवी टीम के खिलाफ अच्छे मार्जिन से जीतना पड़ेगा, क्योंकि न्यूजीलैंड का नेट रन रेट प्लस में है और पाक का माइनस में है। इसके अलावा टीम इंडिया को अपना अगला मैच कीवी टीम के खिलाफ जीतना होगा। इससे भारतीय टीम 6 अंक लेकर अगले चरण में चली जाएगी। कीवी टीम को बांग्लादेश और भारत से हार मिलने पर अंक नहीं मिलेंगे। इसके बाद पाकिस्तान को अपना बचा हुआ मैच जीतना होगा। बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तानी टीम को बड़े मार्जिन से जीतकर अपना नेट रन रेट प्लस में लाना पड़ेगा। उधर भारतीय टीम न्यूजीलैंड को बड़े अंतर से पराजित कर उनका नेट रन रेट माइनस में ला दे, तो पाकिस्तानी टीम के लिए रास्ता खुल सकता है।
है न, पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचा टेढ़ी खीर! मगर पाकिस्तान यहां यह क्यों भूल रहा है कि अगर बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को हरा दिया तो क्या वह पाकिस्तान को ‘कच्चा नहीं चबाकर’ सेमीफाइनल में नहीं पहुंच जायेगा? क्रिकेट फैन्स इस बात के लिए निश्चिंत रहें कि आज के न्यूजीलैंड और बांग्लादेश मैच में कुछ भी अप्रत्याशित नहीं होने जा रहा है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: ‘बाप-बाप होता है, बेटा-बेटा रहता है’ टीम इंडिया की ‘विराट’ जीत पर भारतीय फैन्स की जबर्दस्त प्रतिक्रिया