न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस झारखंड- बिहार
झारखंड के सभी अदालतों में अब फिजिकल सुनवाई होगी।झारखंड हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने इस संबंध में राज्य के सभी जिले के न्यायाधीशों को पत्र लिखकर सोमवार से फिजिकल कोर्ट शुरू करने का निर्देश दे दिया है।
पत्र में कहा गया है कि फिजिकल कोर्ट के दौरान कोरोना गाइडलाइन सख्ती से पालन किया जाए। बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हाई कोर्ट सहित सभी जिला अदालतों में फिजिकल सुनवाई पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी गई थी। इस दौरान वर्चुअल माध्यम से सुनवाई हो रही थी। चार अक्टूबर से झारखंड हाई कोर्ट और एक अक्टूबर से सभी सिविल कोर्ट में फिजिकल सुनवाई होगी।
पिछले कुछ महीनों से राज्य भर के अधिवक्ता फिजिकल कोर्ट शुरू करने की मांग कर रहे थे। रेगुलर कोर्ट में सुनवाई शुरू करने की सूचना मिलने से वकीलों में काफी उत्साह है।
ये भी पढ़ें :प्रियंका गांधी के बाथरूम में क्या कर रहा कैमरामैन, वीडियो प्रियंका का, हमला मोदी पर!
https://samacharplusjhbr.com/what-is-the-cameraman-doing-in-priyanka-gandhis-bathroom/