न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
कांग्रेस को ढेंगा दिखाने के बाद चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर बिहार से नयी राजनीति पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। अब तक दूसरी पार्टियों के लिए ‘खेला’ करने वाले पीके यानी प्रशांत किशोर अपने लिए ‘खेला’ करेंगे। इसके लिए उन्हेंने ‘जन सुराज ऑर्गेनाइजेशन’ की घोषणा कर दी है। मूल रूप से बिहार के रहने वाले प्रशांत किशोर भाजपा, कांग्रेस, जेडीयू, तृणमूल कांग्रेस टीएमसी, वाई.एस.आर. कांग्रेस समेत अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के चुनावी रणनीतिकार रह चुके हैं। लेकिन किशोर अब दूसरों के लिए रणनीति नहीं बनाएंगे, बल्कि राजनीति की अपनी कहानी लिखेंगे। पीके ने सोमवार को ट्विट कर अपनी सियासी रणनीति की घोषणा कर दी है।
पूरी तरह आधुनिक होगी पार्टी
प्रशांत किशोर की पार्टी पूरी तरह आधुनिक और डिजिटल होगी। जनसंपर्क करने के पार्टी नये उन्नत तकनीक का इस्तेमाल करेगी। अपनी राजनीतिक पार्टी लॉन्च करने के बाद पीके ने राज्य का दौरा करने की योजना बनाई है। पीकी की रणनीति साफ है। बिहार में उनकी पार्टी सत्तारूढ़ भाजपा-जनता दल यूनाइटेड गठबंधन से दूर ही रहेगी, क्योंकि उन्होंने नीतीश कुमार से मिलने से परहेज किया है।
यह भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर SC का फैसला- Vaccine के लिए नहीं कर सकते बाध्य