राष्ट्रपति बनने के बाद देश की पहली आदिवासी राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू के पैतृक गांव बादाम पहाड़ को पहली बार ट्रेनों की सौगात मिली है। राष्ट्रपति के गांव में रेल की पटरियां तो थीं, लेकिन वहां से ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं हो पाया था। मंगलवार का दिन राष्ट्रपति के गांववालों के लिए काफी मंगलकारी रहा कि वहां से एक नहीं तीन-तीन ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ है। तीनों ट्रेनों को राष्ट्रपति ने हरी झंडी दिखा रवाना किया। जिनमें दो एक्सप्रेस ट्रेनें और एक पैसेंजर ट्रेन हैं।
राष्ट्रपति ने जिन तीन ट्रेनों का परिचालन शुरू करवाया है उनमें ट्रेन संख्या 18049/18050 शालीमार बादामपहाड़ शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस, 18051/18052 बादामपहाड़ राउरकेला बादामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस, 08147/08148 टाटानगर बादामपहाड़ टाटानगर मेमू शामिल है।
राष्ट्रपति ने प्लेटफार्म नंबर एक से दो और प्लेटफार्म नंबर तीन से एक ट्रेन को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी ट्रेनों के उद्घाटन अवसर पर उपस्थित थे।
बच्चों के साथ राष्ट्रपति ने की यात्रा
ट्रेनों के उद्घाटन के बाद 500 बच्चों के साथ राष्ट्रपति ने बादामपहाड़ से रायरंगपुर अपने गृह क्षेत्र तक ट्रेन से सफर किया। सफर के दौरान राष्ट्रपति ने बच्चों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। हालांकि देश की आजादी के बाद पहली बार तीन ट्रेनों इस क्षेत्र के लिए सौगात ओडिशा और टाटानगर के इस दूरगामी क्षेत्र को मिली है। ट्रेनों के लिए काफी दिनों से इस क्षेत्र के लोगों का मांग थी।
कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहा चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल मौजूद रही। जहा मंच से राष्ट्रपति महोदया, रेल मंत्री और राजपाल रघुवर दास ने अपने भाषण में कहा, क्षेत्र में यह ट्रेन चलने से लोगो को लाभ मिलेगा कारण इन क्षेत्रों में एक्सप्रेस ट्रेन नही थी, जिस कारण तीनो राज्यो में रेल सेवा पटरी पर नही थी।
चांडिल स्टेशन का होगा कायाकल्प – रेलमंत्री
भारत सरकार के रेल मंत्री ओडिशा के बादाम पहाड़ से तीन ट्रेनों का हरी झंडी देने के बाद टाटानगर रेलवे स्टेशन होते हुए चांडिल पहुंचे। जहां चांडिल स्टेशन पर भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। साथ में रांची के सांसद संजय सेठ जमशेदपुर के सांसद विद्युत भरण महतो भी मौजूद रहे। वैसे 5 करोड़ की लागत से चांडिल रेलवे स्टेशन का काया पलट किया जाएगा। स्टेशन पर तीन लिफ्ट लगाये जाएंगे। रेल मंत्री ने कहा कि टाटानगर रेलवे स्टेशन को दुनिया का सबसे बढ़िया रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि जयनगर और बिहार की ओर जाने वाली ट्रेन भी बहुत जल्द चलेगी। साथ ही साउथ के लिए भी ट्रेन खोला जाएगा।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: राज्य भर में 39 बीडीओ की ट्रांसफर-पोस्टिंग, अधिसूचना जारी