Ranchi Birsa Munda Airport पर अब यात्रियों को मिलेगी 24X7 Medical सुविधा, Curesta Hospital ने शुरू किया Medical Emergency Room

भगवान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, रांची में अब यात्रियों को आपात स्थिति में मेडिकल सहायता मिल सकेगी। आज Curesta Hospital समूह द्वारा संचालित किए जाने वाले इस मेडिकल सहायता केंद्र का केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ ने उद्घाटन किया। बता दें की इस मेडिकल इमरजेंसी रूम में सुबह से लेकर देर रात तक डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ की टीम मौजूद रहेगी।

किसी भी यात्री को आपात स्थिति में चिकित्सा सहायता की जरूरत पड़ने पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। रांची एयरपोर्ट पर इस सुविधा का आरंभ होना, यहां प्रतिदिन आवाजाही करने वाले हजारों यात्रियों के लिए अच्छी पहल है। इस अवसर पर एयरपोर्ट के निदेशक श्री आर०आर० मौर्या, श्री मनोज सिंह, Curesta Health के चेयरमैन श्री अविनाश कुमार, Curesta Health के डायरेक्टर श्री सावन शिवेश, Curesta Health के MD  डॉ० संजय कुमार, डॉ० मेजर रमेश दास, डॉ० अनुज, डॉ सना अंजुम हक़ सहित सभी मेडिकल स्टाफ और एयरपोर्ट के अधिकारी मौजूद रहे।