और अब भारतीय वीमेंस टीम का कमाल, एक मात्र टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 10 विकेट से धो डाला

Now Indian women's team is amazing, they defeated South Africa in the test match

भारत की पुरुषों की टीम के टी20 विश्व कप खिताब जीतने के दो दिन बाद भारतीय महिला टीम ने कमाल कर दिखाया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच में महिला भारतीय टीम ने 10 विकेट की जवरदस्त जीत हासिल की है। चेन्नई में खेले गये मैच में भारत की महिला टीम 603 रनों का विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए अपनी पारी घोषित कर दी थी। भारत की पहली पारी में स्मृति मंथाना ने जहां शतक बनाया था, वहीं शेफाली वर्मा ने दोहरा शतक ठोंका था। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 292 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी भी की थी। दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 266 रनों पर ही सिमट गयी। 337 रनों से पिछड़ने के बाद बाद दक्षिण अफ्रीका को फालोऑन का सामना करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने दूसरी पारी में कुछ अच्छा प्रदर्शन किया और 373 रनों का स्कोर खड़ा किया। दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी खत्म होने के बाद भारत को मैच जीतने के लिए 37 रनों का लक्ष्य मिला। जिसे उसने बिना विकेट गंवाए बना लिया।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: चुनावी बॉन्ड को लेकर आयी नयी मुसीबत! आयकर विभाग ने बॉन्ड खरीदने वाली 1300 कंपनियां की बढ़ाई टेंशन!

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *