आईपीएल में अब प्वाइंट कटवा टीमें खिलायेंगी गुल, कर सकती है किसी की भी बत्ती गुल

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की कहानी आईपीएल 2025 में खत्म हो गयी है। सनराइजर्स हैदराबाद तकनीकी रूप से भले ही टूर्नामेंट में बची दिख रही है, लेकिन उसकी भी टूर्नामेट से विदाई तय हो चुकी है। अब ये तीनों टीमें मैच जीतें या हारे, इन पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है, लेकिन ये दूसरी टीमों पर फर्क जरूर डाल सकती हैं। अब ये टीमें ‘प्वाइंट कटवा’ का काम जरूर कर सकती हैं, खुद भले ही नहीं खेलें, दूसरों का खेल जरूर बिगाड़ सकती है।

अभी शीर्ष पर जो चार टीमें विराजमान हैं, उनके अंकों और नेट रन रेट में विशेष अंतर नहीं है। अन्तर तब पैदा होगा, जब ये टीमें अपने बचे हुए मैच खेलेंगी। मुम्बई इंडियन्स, गुजरात टाइटन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 14-14 अंकों के साथ क्रमशः 1, 2, 3 पर हैं। पंजाब किंग्स जो चौथे नम्बर पर है उसके 13 अंक हैं। बारिश के कारण कोलकाता नाईट राइडर्स से 1 अंक शेयर करना पड़ा था। मुम्बई को अब सिर्फ 3 मैच खेलने हैं, गुजरात, बेंगलुरु और पंजाब को 4-4 मैच खेलने हैं। इन शीर्ष की चार टीमों के आपस में मैच खेलने की जहां तक बात है तो मुम्बई को गुजरात और पंजाब से एक-एक मैच खेलना है। गुजरात को सिर्फ मुम्बई से, बेंगलुरू को इन टीमों में से किसी से कोई मैच अब नहीं खेलना है और पंजाब को मुम्बई इंडियन्स से ही भिड़ना है।
इस लिहाज से अब देखना यह है कि गुजरात और पंजाब मुम्बई के लिए कितनी मुश्किलें खड़ी करते हैं या फिर इनकी मुश्किलें बढ़ेंगी। इन चारों टीमों को आपस में जो भी मैच खेलना है, उसके निश्चित रूप से इनके अंक तालिका में पोजिशन पर असर तो जरूर डालेंगे। फिर उनसे नीचे भी तो दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाईट राइडर्स भी अपने मौके की तलाश में हैं। अगर ऊपर की चार टीमों में से एक-दो टीमें अपने दो-दो मैच हार जाती है तो उनसे नीचे जमी हुई टीमें अपना मौका ताड़ने का प्रयास करेंगी।

प्वाइंट कटवा टीमें किसी का बनायेंगी तो किसी का बिगाड़ेंगी खेल

अब पॉइंट टेबल के खेल में प्वाइंट कटवा टीमों चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद भी अहम भूमिका निभाएंगी। क्योंकि इन टीमों को भी शीर्ष की चार टीमों से कुछ मैच खेलने हैं। गुजरात को चेन्नई से मैच खेलना है। बेंगलुरु को चेन्नई और हैदराबाद से मैच खेलना है। वहीं पंजाब को राजस्थान रॉयल्स से भिड़ना है। भले ही चेन्नई, राजस्थान और हैदराबाद अंक तालिका में नीचे हैं, लेकिन इनकी क्षमता से इनकार भी नहीं किया जा सकता, क्योंकि इसी सीजन में इन टीमों ने दूसरी टीमों को चौंकाया भी है।

खैर, चाहे जिसकी भी जीत और हार हो, इनकी लड़ाई में क्रिकेट फैंस को आनन्द आना तो तय है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: झारखंड के वकीलों को राज्य सरकार का बड़ा उपहार, आज से 5 लाख स्वास्थ्य बीमा की शुरुआत