Jharkhand: हेमंत सोरेन की जमानत अर्जी पर अब 10 जून को सुनवाई, हाई कोर्ट ने ईडी से मांगा जवाब

Now hearing on Hemant's bail plea on June 10, reply sought from ED

लोकसभा चुनाव में चुनाव प्रचार के लिए जेल से बाहर आने की पूर्व हेमंत सोरेन की सारी कोशिशें बेकार हो गयीं। वैसे भी अब चुनाव प्रचार में दो और दिन ही शेष हैं। हेमंत सोरेन में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा अपनी गिरफ्तारी को गलत बताते हुए एक बार फिर हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई हुई। हाई कोर्ट ने सुनवाई के दौरान ईडी से जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश देते हुए सुनवाई की अगली तारीख 10 जून निर्धारित कर दी। हेमंत सोरेन की ओर से वरीय अधिवक्ता कपिल सिब्बल एवं हाई कोर्ट के अधिवक्ता श्रेय मिश्रा ने पक्ष रखा। सुनवाई जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय की वेकेशन बेंच में हुई। सुनवाई के दौरान ईडी ने कोर्ट से समय मांगा। जिस पर कोर्ट ने जवाब दाखिल करने के लिए ईडी को समय प्रदान किया। बता दें कि हेमंत सोरेन बड़गाई अंचल जमीन घोटाले के आरोप में 31 जनवरी से जेल में बंद है। इस मामले में हेमंत सोरेन सहित 11 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार की जमानत याचिका खारिज