हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर अब 12 जून को सुनवाई, सिब्बल ने ईडी की जांच पर उठाये सवाल

Now hearing on Hemant Soren's bail plea on June 12

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर सोमवार को हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद कोर्ट ने अगली तारीख 12 जून निर्धारित कर दी। जमीन घोटाला मामले के आरोपी हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में. पिछली सुनवाई के दौरान अदालत ने ED को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था। आज की सुनवाई से पहले बाद ED ने अपना जवाब दाखिल कर दिया है। हाई कोर्ट में आज की सुनवाई के दौरान हेमंत सोरेन के वकील कपिल सिब्बल ने ईडी की जांच प्रक्रिया पर सवाल उठाये और उनकी गिरफ्तारी को गलत ठहराया।

बता दें कि हेमंत जिस मामले में होटवार जेल में बंद हैं, वह मामला 8.86 एकड़ भूमि से जुड़ा हुआ है। हेमंत सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा अपनी गिरफ्तारी को गलत बताते हुए हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर सोमवार को कोर्ट में सुनवाई हुई।

बता दें कि हेमंत सोरेन बड़गाई अंचल जमीन घोटाले के आरोप में 31 जनवरी से जेल में बंद है। इस मामले में हेमंत सोरेन सहित 11 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें:कल्पना सोरेन ने ली राज्य सेवा की शपथ, झारखंड विधानसभा की बन गयीं नयी सदस्य

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *