न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)- 2023 से नियमों में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) बड़ा बदलाव करने जा रहा है। आईपीएल के 16वें सीजन से सभी टीमों को अब प्लेइंग-XI के खिलाड़ी बदलने की छूट होगी।
Impact Player Rule आखिर है क्या?
बता दें, किसी भी मैच से पहले टॉस से समय दोनों टीमों के कप्तानों को अपने 11-11 खिलाड़ियों की लिस्ट देनी होती है। लेकिन आईपीएल के अगले सीजन से टॉस से पहले कप्तानों को 15-15 खिलाड़ियों की लिस्ट देनी होगी। जिसमें 11 खिलाड़ी प्लेइंग-XI का हिस्सा होंगे जबकि 4 खिलाड़ी ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ के तौर पर रहेंगे। कप्तान को यह छूट होगी कि इन चार में से वह एक खिलाड़ी को बीच मैच में शामिल कर सकता है। इम्पैक्ट खिलाड़ी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कर सकेगा। लेकिन एक बात ध्यान रहे, मैच 11 खिलाड़ियों से ही खेला जायेगा। यानी बल्लेबाजी सिर्फ 11 खिलाड़ी ही करेंगे और क्षेत्ररक्षण के दौरान मैदान पर 11 खिलाड़ी ही मौजूद रहेंगे। बता दें, इस तरह का प्रयोग अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच में पहले भी हो चुका है।
यह भी पढ़ें: Madras HS का बड़ा फैसला, धर्म बदलने वालों को आरक्षण नहीं, झारखंड भी ले सबक