उत्तरकाशी से एक नयी खबर आयी है। अब जो जानकारी आ रही है, उसके मुताबिक सिलक्यारा पोल गांव टनल में 40 नहीं, बल्कि 41 श्रमिक फंसे हुए हैं। यह जानकारी निर्माण कंपनी को हादसे के सातवें दिन यानी शनिवार को पता लगी है। पहले जिन मजदूरों के बारे में जानकारी मिली थी, उनमें एक और नाम एक मुजफ्फरपुर निवासी का जुड़ गया है। 41वें मजदूर के रूप में बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी दीपक कुमार पुत्र शत्रुघ्न पटेल की पहचान हुई है। टनल में जो मजदूर फंसे हैं अब उनमें बिहार के मजदूरों की संख्या पांच हो गई है। बता दें कि टनल में झारखंड के भी 15 मजदूर फंसे हुए हैं।
इस बीच राहत और बचाव कार्य में लगे विशेषज्ञों की मदद करने के लिए अंतरराष्ट्रीय टनल विशेषज्ञ प्रोफेसर अर्नोल्ड डिक्स भारत आ रहे हैं। अर्नोल्ड डिक्स ने भारत रवाना होने से पहले कहा कि उनका मिशन साफ है। उनका मिशन सभी 41 मजदूरों को बचाना है।
इस बीच टनल में फंसे मजदूरों की सकुशल वापसी के लिए उत्तरकाशी अष्टादश महापुराण समिति और अन्य धार्मिक संगठनों ने शनिवार को बाबा काशी विश्वनाथ में पूजा-पाठ ,हवन यज्ञ प्रार्थनाओं की और महामृत्युंजय जाप किया।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: कमजोर पड़ा बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात, मालदीव ने रखा था नाम ‘मिधिली’