झारखंड में प्रथम चरण के चुनाव प्रचार का आज थमेगा शोर, 43 सीटों पर मुख्य मुकाबले में होंगे ये योद्धा

आखिरकार झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण के मतदान का समय नजदीक आ ही गया। आज यानी सोमवार को प्रथम चरण के चुनाव प्रचार का शोर शाम को थम जायेगा। जिन विधानसभा सीटों पर शाम पांच बजे तक मतदान होना है, वहां के लिए शाम पांच बजे और जहां शाम चार बजे तक मतदान होना है, वहां चार बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा।

चुनाव प्रचार थमने के बाद प्रत्याशी और पार्टियां मंगलवार को डोर-टू-डोर कैम्पेनिंग करेंगे। इसके बाद बुधवार को मतदाता 43 सीटों के 683 प्रतियाशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। प्रथम चरण में चम्पाई सोरेन समेत छह मंत्रियों की किस्मत भी 13 नवम्बर को ईवीए में बंद हो जायेगी। प्रथम चरण में जो बड़े चेहरे अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, उनमें चम्पाई सोरेन, रामेश्वर उरांव, रामदास सोरेन, बन्ना गुप्ता, मिथिलेश ठाकुर, दीपक बिरुआ, बैद्यनाथ राम, सरयू राय, भानु प्रताप शाही, नीरा यादव, नीलकंठ सिंह मुंडा, रामचंद्र चंद्रवंशी, कमलेश कुमार सिंह, केएन त्रिपाठी, गोपाल कृष्ण पातर (राजा पीटर), सीपी सिंह और महुआ माजी शामिल हैं।

प्रथम चरण में मुख्य मुकाबला हैं ये प्रत्याशी

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: पलामू में चेकिंग अभियान के दौरान एसएसटी टीम को मिली बड़ी सफलता, कार से 8.90 लाख रुपये जब्त

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *