‘बुराई कितनी भी ताकतवर क्यों ना हो, एक दिन उसका अंत निश्चित है … ,’ विजयादशमी की शुभकामना देते हुए बोले चम्पाई सोरेन

image source: social media

सरायकेला-खरसावां जिले के कांड्रा में धू-धू कर जलता रावण का यह पुतला दर्शाता है कि बुराई भले ही कितनी भी बड़ी अथवा ताकतवर क्यों ना हो, एक दिन उसका अंत निश्चित है। यह बातें बीजेपी नेता चंपाई सोरेन (Champai Soren) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दशहरा की शुभकामना देते हुए लिखी है।

जिले के कांड्रा एसकेजी मैदान में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी आयोजित विजयादशमी के उपलक्ष्य पर रावण दहन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रावण दहन करने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह बीजेपी नेता चंपाई सोरेन (Champai Soren)पहुंचे थे। उन्होंने (Champai Soren) इस दौरान जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि अत्याचारी रावण को जलाकर असत्य पर सत्य की जीत हुई। विजयादशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।चंपाई सोरेन (Champai Soren) ने कहा कि असत्य के मार्ग पर चलने वालों को समाज कभी अपना नहीं सकता।
न्यूज़ डेस्क समाचार प्लस/ झारखंड – बिहार

ये भी पढ़ें :मेला घूमने के दौरान मारपीट की घटना में घायल युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने लालपुर चौक किया जाम

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *