Internet Service Cut off In Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद माहौल गरमा गया है। प्रशासन ने एहतियातन धारा 144 लगा दी है। प्रशासन की ओर से जारी निषेधज्ञा के तहत सार्वजनिक स्थानों पर 4 से अधिक व्यक्तियों के जुटान को अनुमति नहीं दी गई है। इसके अलावा इंटरनेट सेवाओं को बंद किए जाने की भी सूचना भी सूत्रों के हवाले से आ रही है। प्रयागराज की सीमाएं सील कर दी गई हैं। आसपास के जिलों से सुरक्षाबलों से प्रयागराज भेजा जा रहा है। दिन में अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर के बाद सुपुर्दे खाक की प्रक्रिया के दौरान तनाव जैसी स्थिति बनी हुई थी।
अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद कॉल्विन हॉस्पिटल के आसपास के पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। स्वाट टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। अतीक और अशरफ की हत्या ने प्रयागराज से लेकर लखनऊ तक हड़कंप मचा दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री आवास पर हाई लेबल बैठक कर रहे हैं।
अतीक और अशरफ की हत्या के बाद प्रयागराज में सुरक्षा के पुख्ता इंजाम किए गए हैं। प्रयागराज को छावनी में बदल दिया गया है। पुलिस कमिश्नर रचित शर्मा ने कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। तमाम संवेदनशील इलाकों में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। रचित शर्मा ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं, प्रयागराज में इंटरनेट सेवा को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैयारियों को चाक-चौबंद किया गया है। प्रयागराज में सुबह से ही ड्रोन से निगरानी की जा रही थी। ड्रोन की निगरानी को लगातार जारी रखा जाएगा धारा 144 लगाए जाने के बाद लोगों के जुटान पर पाबंदी रहेगी। अतीक और अशरफ की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई भी कर दी गई है।
इसे भी पढें: अतीक का अंत:- प्रयागराज में Atiq Ahmed और उसके भाई Ashraf की गोली मारकर हत्या, 2-3 लोगों ने की फायरिंग
इसे भी पढें: Atiq Ahmed और Ashraf की हत्या के बाद पूरे प्रयागराज में धारा 144 लागू, सीएम योगी ने दिए न्यायिक जांच के आदेश