समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राजनीति

No Confidence Motion: मोदी सरकार के खिलाफ दूसरा अविश्वास प्रस्ताव, PM आज शाम 4 बजे देंगे विपक्ष को जवाब

image source : social media

No Confidence Motion: 26 विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ ने मोदी सरकार के खिलाफ 26 जुलाई को अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया था. अगले दिन यानी 27 जुलाई को लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्ष के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया. इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ने बहस की तिथि आज (10 अगस्त) के लिए तय कर दी थी.

संसद के मानसून सत्र 2023 में दो दिन से अविश्वास प्रस्ताव पर बहस जारी है. केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) लाया है. आज बहस का तीसरा दिन है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार यानी आज अविश्वास प्रस्ताव की बहस में शामिल होंगे और शाम 4 बजे जवाब देंगे. सदन स्थगित होने से ठीक पहले केंद्रीय मंत्री ने इसकी पुष्टि की.

दो दिन पहले कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने इस (No Confidence Motion) बहस की शुरुआत की थी. हालांकि, अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) से मोदी सरकार पर कोई संकट नहीं आयेगा. क्योंकि उनकी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके सहयोगियों के पास लोकसभा में बहुमत है. बता दें कि कोई भी लोकसभा सांसद, जिसके पास 50 सहयोगियों का समर्थन है, किसी भी समय मंत्रिपरिषद के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश कर सकता है. एक बार प्रस्ताव पेश होने के बाद उसकी चर्चा की जायेगी. प्रस्ताव का समर्थन करने वाले सांसद सरकार की कमियों को उजागर करते हैं और सत्ता पक्ष के सांसद उठाए गए मुद्दों पर प्रतिक्रिया देते हैं. अंततः मतदान होता है और यदि प्रस्ताव सफल होता है, तो सरकार गिर जाती है.विशेष रूप से, एनडीए के पास 331 सांसदों के साथ प्रशंसनीय बहुमत है, जिसमें से भाजपा के पास 303 सांसद हैं, जबकि विपक्षी गुट इंडिया की संयुक्त ताकत 144 है.

दोपहर 12 बजे तक लोकसभा स्थगित

लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है. प्रधानमंत्री मोदी आज शाम 4 बजे विपक्ष को जवाब देंगे. अविश्वास प्रस्ताव की चर्चा पर संबोधन करेंगे.

पीएम के अलावा आज कौन-कौन रखेगा अपनी बात?

बता दें कि पीएम के अलावा बीजेपी की ओर से निर्मला सीतारमण, राज्यवर्धन सिंह राठौर, लॉकेट चटर्जी और अन्य कई सासंद आज अपनी बात रखेंगे.

अविश्वास प्रस्ताव पर आज होगी वोटिंग

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बाद सदन में वोटिंग कराई जाएगी. हालांकि, पूर्ण बहुमत वाली मोदी सरकार को इस अविश्वास प्रस्ताव से कोई खतरा नहीं माना जा रहा है.

NDA और I.N.D.I.A. के बीच मुकाबला

लोकसभा में आज अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी. इस दौरान NDA और I.N.D.I.A. के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा.

2018 में लाया गया था मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव 

निचले सदन में असंगठित दलों के सांसदों की संख्या 70 है. यह दूसरी बार है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) का सामना करना पड़ रहा है. मोदी सरकार के खिलाफ इस तरह का पहला प्रस्ताव आंध्र प्रदेश को विशेष श्रेणी का दर्जा देने को लेकर 2018 में पेश किया गया था जो बहुमत से गिर गया था.

ये भी पढ़ें : देश की जनता को सरकार पर भरोसा, देश में कहीं भी अविश्वास नहीं – अमित शाह