न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
राउज एवेन्यू कोर्ट ने कथित शराब घोटाला मामले मनीष सिसोदिया को झटका देते हुए 7 दिनों की ईडी रिमांड पर भेज दिया है। ईडी ने सिसोदिया की 10 दिनों की न्यायिक हिरासत की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने 7 दिनों के ही रिमांड की अनुमति दी। बता दें, सीबीआई के बाद ईडी ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया है। इससे पहले सीबीआई की सिसोदिया की 20 मार्च तक की न्यायिक हिरासत मिली हुई है। सीबीआई की हिरासत के विरुद्ध आज सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई थी, लेकिन राउत एवेन्यू कोर्ट ने याचिका को ठुकराते हुए 7 दिनों के ईडी रिमांड का फैसला सुना दिया। सिसोदिया 17 मार्च तक ईडी की रिमांड पर रहेंगे।
यह भी पढ़ें: पटना से दिल्ली- मुंबई तक ED का एक्शन, लालू की बेटियों के घरों पर भी दबिश, 15 जगहों पर रेड