बिहार के मुख्यमंत्री पटना में एक सरकारी कार्यक्रम के बाद सीधे राजभवन राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंच गये। इस मुलाकात को मंत्रिमंडल विस्तार से जोड़कर समझा जा रहा था। लेकिन डिप्टी सीएम के बिना राजभवन पहुंचने के कारण राजनीतिक हलकों में हलचल मची हुई है। ऐसा इसलिए कि जिस सरकारी कार्यक्रम से उठकर नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे थे, उस कार्यक्रम में उनके साथ तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। राजभवन नीतीश कुमार मंत्री विजय चौधरी के साथ पहुंचे थे। इसी बीच हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) प्रमुख जीतन राम मांझी ने जब एक्स (ट्विटर) पर बिहार में ‘खेला होने’ वाला पोस्ट कर सियासत माहौल को थोड़ा और गर्म कर दिया था।
राज्यपाल से इस मुलाकात को हालांकि, जेडीयू और राजद दोनों ही पार्टियों के नेता किसी सियासी मायने निकाले जाने को गलत बता रहे हैं। जहां राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सरकार मजबूती से काम कर रही है। वहीं, जेडीयू नेता नीरज कुमार ने मीडिया में चल रही खबरों को बेबुनियाद बताया है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से नीतीश कुमार को लेकर जो सम्भावनाएं व्यक्त की जा रही हैं, उसके देखते हुए अगर कुछ हो भी जाये तो इसमें आश्चर्यजनक कुछ भी नहीं। बता दें कि नीतीश कुमार ने राजभवन में राज्यपाल से करीब 40 मिनट वार्ता की। जब वह मुलाकात कर बाहर निकले तो पत्रकारों से बात किये बिना ही वहां से निकल गये।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी के तकिया कलाम ‘खेला होबे’ को दूसरी भाषाओं में क्या कहते हैं बिहार से जोड़कर बताया जीतन राम मांझी ने