समाचार प्लस
Breaking देश पटना फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर बिहार राजनीति

‘दो लोग बिहार के खिलाफ साजिश कर रहे’, Nitish Kumar ने बीजेपी पर साधा निशाना

image source : social media

पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा है कि बिहार को बदनाम करने की साजिश हो रही है. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘ दो लोग बिहार के खिलाफ साजिश कर रहे हैं. बिहार में जानबूझकर हिंसा कराई गई है. केंद्र सरकार बिहार सरकार के बजाए राज्यपाल से बात कर रही है. उन दो लोगों में एक राज कर रहा है और दूसरा उसका एजेंट है. सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार में हुई हिंसा प्रायोजित है. क्योंकि हमारे यहां जानबूझ कर माहौल खराब किया गया.’

ओवैसी बीजेपी की भाषा बोलते हैं

केंद्र पर हमलावर हुए नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने ओवैसी की बिहार में दिलचस्पी और बिहार की घटना को लेकर दिए गए बयान पर कहा है कि ओवैसी बीजेपी की भाषा बोलते हैं, क्योंकि वो बीजेपी के एजेंट है.

हिंसा के पीछे साजिश- नीतीश कुमार

सीएम नीतीश (Nitish Kumar)ने कहा कि ‘सारे अधिकारियों को कह दिया, सब लोग लगे हुए हैं. जितने लोग हैं, सब लोगों को कह चुका हूं. किसी भी कम्यूनिटी का हो। किसी भी जाति का हो, हम लोग पूरे तौर पर अलर्ट कर रहे हैं.’ सीएम नीतीश ने आगे कहा कि ‘2017 में जब इनके साथ गए थे, तो क्या हुआ था. एक नेता के बेटा ने ही किया था सबकुछ. उसको हम अरेस्ट किए थे कि नहीं. ये सब कभी कुछ किया है. ये सब कुछ यहां पर जो कुछ हुआ है, सबको मालूम है. एक-एक लोगों को मालूम है किस तरह से हम लोगों ने शुरू से काम किया है. इन लोगों को कुछ पता है जी, क्या हुआ था, वहां अटल जी तो बहुत नाराज थे, इन सब का कुछ नहीं है, इनको छोड़ दीजिए.’

अमित शाह पर साधा निशाना- ‘उनका कौन सा दरवाजा है’

अमित शाह की ओर से सीएम नीतीश के लिए NDA में दरवाजा बंद होने के सवाल पर सीएम ने कहा कि ‘अरे उनका कौन सा दरवाजा है. अरे उनका कोई दरवाजा है. जरा उनसे पूछिए कि वो लोग कितने लोग थे, जब हम लोग गए तो कितना आदमी थी, भूल गए. आप सब लोगों को मालूम है ना।

 ये भी पढ़ें : Ranchi: डीजीपी अजय सिंह करेंगे संगठित अपराध और लंबित मामलों की समीक्षा, कई जिलों के एसपी भी होंगे शामिल

 

Related posts

Jharkhand: राज्य में भ्रष्ट नौकरशाहों का संरक्षक कौन, जनता जानना चाहती है – दीपक प्रकाश

Pramod Kumar

BSEB Board Exam 2022 Date Sheet: बिहार बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा के लिए डेटशीट जारी, यहां देखें Details

Sumeet Roy

Ranchi Crime News: रांची के बस स्टैंड के पास तीन लोगों पर हमला महिला की मौत, दो की हालत गंभीर

Manoj Singh