बिहार ब्यूरो हेड- एस के राजीव की रिपोर्ट
Bihar Politics: नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) विधायकों के लिए आने वाले 72 घंटे तक पटना में ही रहने का आदेश जारी कर दिया है। सीएम नीतीश के फरमान के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। अगले 72 घंटे बिहार की सियासत के लिए बेहद अहम माने जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, सीएम नीतीश कुमार अपनी पार्टी के नेताओं और विधायकों के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं। सीएम नीतीश की सक्रियता को देखते हुए राज्य में सियासी उलटफेर की अटकलें भी तेज हो चली है। क्या नीतीश कुमार एक बार फिर से पलटी मारकर भाजपा को छोड़कर RJD के साथ सरकार बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं? ऐसा माना जा रहा है कि इन सब सवालों का जवाब अगले 72 घंटों में मिल सकता है। सूबे की सियासत किस करवट बैठेगी, इसका फैसला अगले 72 घंटों में हो जाएगा.
इसे भी पढें: RTI से खुलासा: मात्र 1 रुपये के अंतर से मिला था आरके कंस्ट्रक्शन को झारखंड भवन का करोड़ों का टेंडर!
Bihar Politics