Nitish Kumar Bihar Politics: ‘नीतीश सबके हैं…’ पटना में PM मोदी के साथ लगे नीतीश कुमार के पोस्टर

Nitish Kumar Bihar Politics

Nitish Kumar Bihar Politics: नीतीश कुमार के महागठबंधन से अलग होते ही राजधानी के चौक चौराहे पर में पीएम मोदी के साथ नीतीश की तस्वीर वाले होर्डिंग लग गए हैं, जिन पर लिखा है- नीतीश सबके हैं, सब पर बीस-नीतीश. कोटि कोटि बधाई. डेढ़ साल पहले NDA से अलग होते वक्त नीतीश कुमार ने कहा था, ‘मर जाना पसंद करूंगा, लेकिन एनडीए में वापस नहीं जाऊंगा.’ इसके 18 महीने में नीतीश कुमार यू-टर्न लेते हुए राजद से महागठबंधन तोड़कर एनडीए में शामिल होने की औपचारिक घोषणा तक पहुंच गए हैं. बिहार में एक बार फिर जेडीयू-बीजेपी-हम-लोजपा गठबंधन की सरकार बन रही है.बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने राजभवन पहुंच कर अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है. अब नीतीश कुमार बीजेपी के समर्थन से 9वीं बार सरकार बनाएंगे.

Nitish Kumar Bihar Politics

शपथ ग्रहण आज शाम 

बीजेपी के साथ मिलकर बनेगी नई सरकार, बीजेपी कोटे से बनेंगे 2 डिप्टी सीएम
आरजेडी का साथ छोड़कर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) एक बार फिर बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे। नीतीश कुमार(Nitish Kumar) का शपथ ग्रहण समारोह आज शाम को होगा।

सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा होंगे डिप्टी सीएम!

इस बीच ये भी खबर है कि बीजेपी के कोटे से 2 डिप्टी सीएम बनेंगे। विधायक दल की बैठक में बताया गया है कि सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को बिहार का डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है ।

ये भी पढ़ें: ‘ठीक नहीं चल रहा था, दोनों तरफ तकलीफ थी…’, इस्तीफा देने के बाद बोले नीतीश कुमार

Nitish Kumar Bihar Politics