दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे के बाद नीतीश सरकार की अपील, कहा- अभी कुछ दिन न जाएं महाकुंभ       

Nitish Kumar Mahakumbh

Nitish Kumar Mahakumbh: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के बाद बिहार सरकार ने लोगों से कुंभ यात्रा टालने की अपील की है. भीड़भाड़ के कारण यात्रा में परेशानी हो रही है, खासकर पटना जंक्शन पर. मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि भीड़ कम होने पर ही यात्रा करें. दिल्ली में हुए हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई, और कई घायल हुए. पटना जंक्शन पर कुंभ स्पेशल ट्रेनों में भारी भीड़ है. यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने में दिक्कत हो रही है. सरकार व्यवस्था कर रही है, लेकिन फिर भी बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को बहुत परेशानी हो रही है.

भारी भीड़ के बाद बिहार सरकार की अपील

दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से 18 लोगों की जान चली गई. यह दुर्घटना बिहार के लोगों के लिए चिंता का विषय है, क्योंकि कई लोग कुंभ मेले के लिए दिल्ली से होकर जाते हैं. इसीलिए बिहार सरकार ने लोगों से कुछ दिनों के लिए कुंभ यात्रा स्थगित करने का अनुरोध किया है. मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि राज्य के सभी बड़े स्टेशनों पर कुंभ जाने वालों की भारी भीड़ है. पटना समेत दूसरे शहरों से जाने वाली ट्रेनों में भी यात्रियों की अत्यधिक भीड़ देखी जा रही है. इससे अफरा-तफरी का माहौल बन रहा है.

ये भी पढ़ें: Mahakumbh में बढ़ती भीड़ के कारण 28 फरवरी तक बंद किया गया संगम रेलवे स्टेशन, रीवा हाईवे पर भी 15 किमी तक लंबा जाम

Nitish Kumar Mahakumbh