Bihar: नीतीश कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक में कुल 4 एजेंडों पर मुहर लगी है।
1.राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत समान चावल के स्थान पर पोषण युक्त चावल तैयार करने तथा आपूर्ति करने की मिली स्वीकृति ।
2.भवन निर्माण विभाग द्वारा चल रहे कार्य योग केंद्र ,बिहार स्कूल ऑफ योग गंगा दर्शन फोर्ट तथा उनके प्राधिकृत प्रतिनिधि द्वारा निशुल्क योग केंद्र एंव योग पाठ्यक्रम को मिली स्वीकृति ।
3.स्वास्थ विभाग अंतर्गत बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय प्रशासनिक कार्यों के लिए कुल 32 पदों के सृजन को मिली स्वीकृति ।
4.वाल्मीकि नगर में महिला स्वाभिमान विशेष सशस्त्र पुलिस बल भवन निर्माण के लिए 72 करोड़ 82 लाख 49 हजार 700 रुपये की हुई स्वीकृति ।
#Bihar: मुख्यमंत्री Nitish Kumar की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक, कुल 4 एजेंडों पर लगी मुहर pic.twitter.com/uWb0zlDoOT
— Samachar Plus – Jharkhand Bihar (@samacharplusjb) February 8, 2022
इसे भी पढ़ें: Jharkhand की संस्कृति, इतिहास, विरासत और व्यंजनों का कॉकटेल बनायेगा कल्चरल टूरिज्म