नितिन गडकरी ने CM हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, भूमि अधिग्रहण और फॉरेस्ट क्लीयरेंस मामलों को लेकर कही ये बात

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) को पत्र लिखकर सड़क निर्माण में आ रही बाधाओं को देखते हुए भूमि अधिग्रहण और फॉरेस्ट क्लीयरेंस से जुड़े मामलों के शीघ्र समाधान करने की बात कही है. केंद्रीय मंत्री ने सीएम हेमंत  सोरेन से व्यक्तिगत रूप से भूमि अधिग्रहण और वन स्वीकृति के लंबित मामलों को हल करने का आग्रह किया है. साथ ही इस पर राज्य के मुख्य सचिव और अन्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देने की बात कही है जिससे परियोजना के कार्य में बाधा नहीं पहुंचे.

उन्होंने पत्र में  कहा है कि ऐसे कई प्रोजेक्ट हैं जो फॉरेस्ट क्लीयरेंस , मुआवजा और जमीन अधिग्रहण के कारण रूके हुए हैं. गडकरी ने कहा है कि वाराणसी कोलकाता एक्सप्रेस के छह पैकेजों (कुडू-उदयपुरा पैकेज सहित ) का कार्य शुरू नहीं हो सका है. क्योंकि राजस्व विभाग द्वारा वन स्वीकृति और भूमि हस्तांतरण नहीं हुआ है. झारखंड में 15 हाइवे प्रोजेक्ट का काम फॉरेस्ट क्लीयरेंस के कारण प्रभावित हो रहा है.

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार

ये भी पढ़ें : राजधानी रांची में 4 दिनों के अंदर फिर 13 लाख की लूट, पंडरा के बैंक में पैसा जमा कराने जा रहा था व्यक्ति