Niti Aayog Team in Jharkhand: नीति आयोग (Niti Aayog ) की टीम 11 जुलाई यानि की आज झारखंड के दौरे पर आएगी और राज्य में चल रही केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा करेगी. नीति आयोग की टीम शाम 7:30 बजे दिल्ली से रांची पहुंचेगी. डॉ. विनोद कुमार पाल सहित झारखण्ड सरकार के अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे. जानकारी के अनुसार नीति आयोग (Niti Aayog ) की टीम 12 जुलाई को प्रोजेक्ट भवन में बैठक करेगी, जिसमें केंद्र प्रायोजित योजनाओं की स्थिति की समीक्षा की जाएगी.12 जुलाई को झारखंड मंत्रालय में दिन के 12:30 बजे से केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा नीति आयोग की टीम के द्वारा की जाएगी.
नीति आयोग(Niti Aayog ) के सदस्य डॉ विनोद कुमार पॉल के नेतृत्व में 06 सदस्यीय टीम 12 जुलाई को 12.30 बजे प्रोजेक्ट भवन सभागार में राज्य के आला अधिकारियों के साथ बैठक करेगी. नीति आयोग की इस टीम में वरीय सलाहकार नीरज सिन्हा, डॉ अशोक, ए सोनू सोनकुसरे, डॉ थ्यागराजू, नमन अग्रवाल और एसजी शिंदे शामिल हैं. दो दिवसीय इस दौरे में नीति आयोग (Niti Aayog )की टीम के द्वारा केंद्र और राज्य सरकार के बीच समन्वय और योजनाओं पर विचार होगा. जानकारी के अनुसार नीति आयोग की टीम 11 जुलाई को शाम 7.30 बजे दिल्ली से रांची पहुंचेगी.
बैठक में झारखण्ड में चल रही योजनाओं पर चर्चा होने की संभावना है, जैसे हर घर नल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, केंद्रीय मार्ग से बन रही सड़कें, स्वास्थ्य और रेल हवाई मार्गों के लिए जमीन अधिग्रहण से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श होगा. नीति आयोग की टीम इस दौरे में क्षेत्र भ्रमण के साथ-साथ राज्य में चल रही केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा करेगी. इससे वे वर्तमान मामलों और समस्याओं के बारे में अवगत होंगे, इस दौरान राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह समेत सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें – World Population Day 2023: विश्व जनसंख्या दिवस आज, देश की बढ़ती आबादी को नियंत्रित करना विकट समस्या
Niti Aayog Team in Jharkhand