Jharkhand की गरमागरम राजनीति में निशिकांत ने अब करायी Supreme Court की एंट्री!

Nishikant made Supreme Court's entry in Jharkhand politics!

उधर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का लिफाफा बंद पत्र ED कार्यालय पहुंचा, इधर ‘X’ पर गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे का एक और पोस्ट सामने आ गया। इस पोस्ट में भी सांसद निशिकांत ने फिर वही बात कही कि कल्पना सोरन को मुख्यमंत्री बनाने के लिए गांडेय विधानसभा में उपचुनाव करना सम्भव नहीं है।

सांसद निशिकांत दुबे ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट sr choudhry vs state of Punjab के अनुसार यदि 6 महीने के अंदर कल्पना सोरेन जी विधायक नहीं बनती हैं तो वह मुख्यमंत्री पद की शपथ नहीं ले सकती हैं, और काटोल विधानसभा के लिए मुम्बई हाईकोर्ट के जजमेंट के अनुसार अब गांडेय या झारखंड के किसी भी विधानसभा का चुनाव नहीं हो सकता @CPRGuv  राज्यपाल महोदय को @ECISVEEP  तथा क़ानूनी राय लेकर झारखंड के लुटेरों की मंशा को रोकना चाहिए यही प्रार्थना है।’

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: CMO से ED ऑफिस पहुंचे लिफाफे में क्या?