मां-पिता के दर्द को बेटों से ज्यादा बेटियां समझतीं हैं। घर को रोशन करतीं हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बेटियों का किसी के जीवन में क्या महत्व होता है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) की किडनी ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. आपरेशन में कोई दिक्कत नहीं आई और यह सफल रहा. इस किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) की जमकर प्रशंसा हो रही है. उनके इस कदम से बेटियों का मान और बढ़ गया है. इस खबर से हर बेटी का पिता आज खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है.
‘मुझे भगवान ने बेटी नहीं दी…’
ऑपरेशन के बाद सोशल मीडिया पर रोहिणी की तारीफ में लोग जमकर पोस्ट कर रहे हैं. रोहिणी आचार्य के इस प्रशंसनीय कार्य को देखकर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) बेटी के ना होने की कमी महसूस करते हुए खुद को नहीं रोक सके और भावुक होकर रोहिणी आचार्य को लेकर एक ट्वीट की जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘मुझे भगवान ने बेटी नहीं दी, आज रोहिणी आचार्य को देखकर सचमुच भगवान से लड़ने का दिल कर रहा है. मेरी नानी हमेशा कहती थी, बेटा से बेटी भली जो कुलवंती हो’. बता दें कि निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) दो बेटों के पिता हैं.
मुझे भगवान ने बेटी नहीं दी,आज रोहिणी आचार्य को देखकर सचमुच भगवान से लड़ने का दिल कर रहा है है,मेरी नानी हमेशा कहती थी,बेटा से बेटी भली जो कुलवंती हो pic.twitter.com/j0WSMfckjL
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) December 5, 2022
सोशल मीडिया पर छाईं लालू की बेटी
लालू प्रसाद यादव की किडनी ट्रांसप्लांट के बाद सोशल मीडिया पर रोहिणी आचार्य की तारीफ में लोग जमकर पोस्ट कर रहे हैं. किसी ने उन्हें असली पापा की परी बताया तो किसी ने उन्हें बड़े दिल वाली बेटी बताया. लोग लगातार उनकी तारीफ में पोस्ट शेयर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Jharkhand BJPs CM face: झारखंड में सीएम के लिए सर्वश्रेष्ठ चेहरा कौन? भाजपा करा रही सर्वे