पेरिस में चल रहे पैरालंम्पिक्स में भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। भारत ने पेरिस में अब तक कुल 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज समेत कुल 7 मेडल जीत लिये हैं। एथलीट निषाद कुमार ने पेरिस पैरालंपिक में भारत को सातवां पदक दिलाया। निषाद ने पेरिस पैरालंपिक में पुरुषों की हाई जंप में रजत पदक अपने नाम कर लिया है।
निषाद कुमार ने सोमवार सुबह पेरिस पैरालंपिक में पुरुषों की ऊंची कूद – टी47 फाइनल में रजत पदक जीता। निषाद टोक्यो पैरालंपिक्स में भी दूसरे स्थान पर रहे थे, उन्होंने 2.04 मीटर की छलांग के साथ अपने सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, जिससे उन्हें रजत पदक मिला। अमेरिका के टाउनसेंड-रॉबर्ट्स ने 2.08 मीटर की छलांग के साथ स्वर्ण पदक जीता। रूस के जॉर्जी मार्गिएव को कांस्य पदक मिला।
प्रधानमंत्री ने दी बधाई
एथलीट निषाद कुमार को उनकी सफलता पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बधाई दी है। पीएम मोदी ने X पर कहा -,‘‘पेरिस पैरालंपिक में पुरुषों की ऊंची कूद टी47 स्पर्धा में रजत पदक जीतने की उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई! उन्होंने हम सभी को दिखाया कि जुनून और दृढ़ संकल्प के साथ सबकुछ संभव है।‘‘
प्रीति पाल ने रचा इतिहास, पेरिस में 2 मेडल जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट
पेरिस पैरालंपिक में भारत की पैरा-स्प्रिंटर ने प्रीति पाल ने इतिहास रचा है। प्रीति पाल ने रविवार को 200 मीटर टी-35 रेस में कांस्य पदक जीता। प्रीति पैरालंपिक्स या ओलंपिक में ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में 2 पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बन गयी हैं।
इस इवेंट में, प्रीति ने 30.01 सेकंड में रेस पूरी करके अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इससे पहले शुक्रवार को, प्रीति ने महिलाओं की टी35 100 मीटर रेस में कांस्य पदक जीता। उन्होंने 14.21 सेकंड का समय निकाला, जो उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ भी था।
प्रीति को पीएम की बधाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रीति पाल को उनकी दोहरी सफलता पर X पर बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने लिखा- पैरालंपिक 2024 में महिलाओं की 200 मीटर टी35 स्पर्धा में अपना दूसरा पदक जीतने वाली प्रीति पाल की एतिहासिक उपलब्धि भारत के लोगों के लिए प्रेरणा है। उनका समर्पण सचमुच उल्लेखनीय है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: उत्पाद सिपाही भर्ती में मौत की दौड़ पर हेमंत सरकार पर बाबूलाल ‘लाल’, सरकारी प्रणाली पर उठाये सवाल