Nirmala Sitharaman On GST: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने 53वीं जीएसटी काउंसिल मीटिंग (GST Council Meeting) की बैठक में बड़े फैसले किए. वित्त मंत्री ने भारतीय रेलवे की कई सेवाओं की जीएसटी के दायरे से बाहर कर दिया. वहीँ GST काउंसिल ने दूध के कैन (Milk cans) पर 12% के दर से टैक्स लगाने की सिफारिश की है. इसके अलावा काउंसिल ने सभी कार्टन बॉक्स पर 12% की दर निर्धारित की है. सभी सोलर कुकर पर भी 12% GST दर लागू होगी. साथ ही फायर स्प्रिंकलर समेत सभी प्रकार के स्प्रिंकलर पर भी 12% GST की दर लागू होगी. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में जीएसटी काउंसिल की ये पहली बैठक थी.
जीएसटी परिषद की मीटिंग के फैसलों की जानकारी देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘भारतीय रेलवे द्वारा आम जनता को दी जाने वाली सेवाएं, जैसे प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री, रिटायरिंग रूम की सुविधा, वेटिंग रूम, क्लोक रूम की सर्विस, बैटरी संचालित कार सेवाएं जीएसटी से मुक्त की जा रही हैं. इसके अलावा, आंतरिक रेलवे आपूर्ति को भी जीएसटी से मुक्त किया जा रहा है.’
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : वज्रपात से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी, क्या करें और क्या नहीं, जानिए सबकुछ