‘सुदेश महतो के विधानसभा में रहने से गरीबों की आवाज बुलंद होगी…,’ आजसू सुप्रीमो के लिए नवनिर्वाचित विधायक निर्मल महतो ने अपनी सीट छोड़ने का किया ऐलान (Video)

आजसू प्रमुख सुदेश महतो सिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव हार चुके हैं। फिर भी उन्हें विधानसभा जाना है। अब बलि का बकरा आजसू मांडू विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित विधायक निर्मल महतो (Nirmal Mahto) उर्फ तिवारी महतो बनते नजर आ रहे हैं।

तिवारी महतो (Nirmal Mahto) ने एक बयान जारी कर कहा कि गरीबों की आवाज उठाने वाले सुदेश महतो उनके नेता हैं। उन्होंने (Nirmal Mahto) ने कहा कि सुदेश महतो के विधानसभा में रहने से गरीबों की आवाज बुलंद होगी, उन्होंने मांडू विधानसभा के तमाम गठबंधन दल के सहयोगी नेता कार्यकर्ता और जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जिस प्रकार मतदाताओं ने उन्हें जिताया है, अब मैं सुदेश महतो के लिए भी वोट करने की अपील कर रहा हूं।

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस,झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें : मंगलवार को हेमंत ले सकते हैं शपथ, CM हाउस में विधायक दल की बैठक, मंत्रिमंडल का फॉर्मूला तय!