समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर बिहार

बिहार के 12 स्थानों समेत देशभर में पीएफआई के 17 ठिकानों पर एनआईए का हल्ला बोल

NIA attack on 17 locations of PFI in the country including many places in Bihar

NIA Raid PFI: केंद्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) मंगलवार सुबह से प्रतिबंधित संगठन पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के कई ठिकानों पर छापेमारी में व्यस्त है। बिहार के कई जिलों में एनआईए ने एक साथ छापा मारा है। बिहार समेत देश के कई राज्यों के पीएफआई के 17 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।

बिहार में 12, उत्तर प्रदेश में 2, पंजाब के लुधियाना में 1, मध्य प्रदेश में 1 और गोवा में 1 स्थान पर दबिश दी गई है। बता दें, केंद्र सरकार ने पिछले साल सितंबर में पीएफआई पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था। पीएफआई पर आईएसआईएस जैसे वैश्विक आतंकवादी संगठन से संबंध रखने, आतंकी फंडिंग व हिंसक गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप हैं।

बिहार में इन स्थानों पर चल रही छापेमारी

भागलपुर

भागलपुर के नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के तीनटंगा निवासी कुख्यात अपराधी पूर्व मुखिया अखिलेश यादव के रिश्तेदारों से सोमवार को ईडी ने घंटों पूछताछ की। अखिलेश यादव की और अवैध सम्पत्तियों का पता ईडी लगा रही है जो उसने अलग-अलग रिश्तेदारों के नाम खरीदे हैं। ईडी के सहायक निदेशक उमेश गांधी के नेतृत्व में आई तीन सदस्यीय टीम ने एक महिला रिश्तेदार समेत तीन रिश्तेदारों से पूछताछ की है। बता दें की ईडी ने इस माह को 4 अप्रैल को हीं अखिलेश यादव की 2 करोड़ 8 लाख की संपत्ति जब्त की थी। वहीं अखिलेश यादव के जब्त की गई संपत्ति की राशि सरकारी दर के आधार पर है। इन चल और अचल संपत्तियों की संख्या 29 है। इसमें गोपालपुर में एक दर्जन से अधिक जमीन के प्लॉट और कुछ मकान शामिल हैं। भागलपुर समेत आसपास के जिलों में भी इनके जमीन के प्लॉट मौजूद हैं। इसमें सभी संपत्तियां आपराधिक गतिविधि के जरिए ही बनाई है

मधुबनी

मधुबनी में बीते रात्रि से ही NIA की छापेमारी चल रही है। यह छापेमारी बाबूबरही थाना क्षेत्र के बरहरा गांव में की गयी। एआईए की टीम ने शाहबुद्दीन नामक युवक की टोह में पहुंची और छापेमारी की कार्रवाई में जुट गयी। एनआईए को शक है कि युवक का सम्बंध PFI से है। घंटों छापेमारी कर टीम सुबह होने से पूर्व गांव से निकली।

दरभंगा

दरभंगा में दो जगहों पर एनआईए की छापेमारी चल रही है। दरभंगा शहर स्थित उर्दू मोहल्ला में डॉक्टर सारिक रजा के घर यह छापेमारी हुई।  सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के शंकरपुर में महबूब के घर पर छापेमारी की गयी। यहां पर भी PFI से सम्बंध होने के शक में जांच टीम पहुंची थी।

मोतिहारी

मोतिहारी जिले के चकिया अनुमंडल के कुंआवा गांव में एनआईए की टीम ने दबिश दी। टीम आज अहले सुबह  सज्जाद अंसारी के घर  पहुंची। यह छापेमारी  स्थानीय पुलिस के सहयोग से की गयी। बताया जाता है कि यह  कार्रवाई  PFI के साथ सम्बंध को लेकर की गयी। बता दें कि पिछले दिनों NIA  द्वारा  गिरफ्तार किये गए इसी क्षेत्र के  हरपुर किशुनी निवासी इरशाद की निशानदेही पर आज यह कार्यवाई की गई है। हालांकि जिस सज्जाद  के घर छापेमारी की गई है, वह दुबई में पिछले 14 माह से  नौकरी करता है । इस छापेमारी में NIA की टीम को सज्जाद के घर से सज्जाद का आधार कार्ड, पैन कार्ड और कुछ कागजात मिले हैं जिसे लेकर NIA लौट गई है। इस कार्रवाई में किसी की गिरफ़्तारी भी नहीं हुई है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: जमीन घोटाले के आरोपियों ने ED के सामने उगले राज़, कहा- पूर्व DC छवि रंजन ही हैं मास्टरमाइंड

NIA Raid PFI

Related posts

Tejashwi की चेतावनी, बिहार में जातिगत जनगणना के बिना कोई और जनगणना नहीं होने देंगे

Manoj Singh

बिहार पंचायत चुनाव के पहले ही दिखने लगी Poster Politics, पोस्टर से गायब हुए केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह

Manoj Singh

Pegasus के जरिये जासूसी पर केंद्र सरकार की सफाई, भारतीय लोकतंत्र को बदनाम करने का प्रयास

Manoj Singh