Jharkhand: हेमंत सोरेन की याचिका पर अगली सुनवाई 6 मई को, पहले ईडी देगा SC को जवाब

Next hearing on Hemant's petition on May 6, first ED will reply to SC

HC के फैसले में हो रही देरी को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं हेमंत

जमीन घोटाला मामले के आरोपी झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर अगली सुनवाई 6 मई को होगी। हेमंत सोरेन की याचिका पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इसके साथ 6 मई की तारीख मुकर्रर कर दी। जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की खंडपीठ ने ईडी से 6 मई से पहले जवाब मांगा है।

बता दें कि झारखंड हाई कोर्ट में हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर सुनवाई होने और फैसले सुरक्षित रखे हुए 55 दिन हो गये हैं तब वह सुप्रीम कोर्ट पहुंचे ताकि हाई कोर्ट का फैसला क्या है, उसे जल्द से जल्द सुनाया जा सके। हेमंत ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से शीर्ष अदालत में क्रिमिनल एसएलपी (स्पेशल लीव पिटीशन) दाखिल की है।

हेमंत सोरेन ने अपनी याचिका में कोर्ट से  गुहार लगाते हुए कहा कि झारखंड हाईकोर्ट ने उनकी याचिका पर सुनवाई 28 फरवरी को पूरी कर ली और अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। करीब 55 दिन बीत जाने के बाद भी हाईकोर्ट ने अब तक अपना फैसला नहीं सुनाया है। इतना ही नहीं, जेल में बंद हेमंत सोरेन ने अपनी जमानत के लिए ट्रायल कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया है जिसपर 1 मई को सुनवाई होनी है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दी निलंबित IAS पूजा सिंघल को बेल, बहस के बाद अर्जी खारिज