रांची रेलवे स्टेशन से दिनदहाड़े हुई नवजात की चोरी, CCTV में दिखा संदिग्ध

ranchi news

Ranchi: चुटिया थाना क्षेत्र स्थित रांची रेलवे स्टेशन से एक नवजात की चोरी कर ली गयी है. घटना रविवार सुबह की है. रेलवे स्टेशन के बाहर लगे सीसीटीवी में एक महिला और दो युवक संदिग्ध दिख रहे हैं, जो एक बच्चे को ले रहे हैं. बच्चे के परिजनों ने चुटिया थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.  इसके बाद पुलिस की टीम बच्चे को खोजने की कोशिश कर रही है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज में कैद महिला और दोनों युवकों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. खबर लिखे जाने तक बच्चे का पता नहीं चल पाया था.

इसे भी पढें: Jharkhand Lok Sabha 2024: 11 बजे तक झारखंड की चार सीटों पर 29.14 प्रतिशत मतदान, सबसे ज्यादा खूंटी में 29.13 %