झारखंड के रांची स्थित सदर हॉस्पिटल (Sadar Hospital Ranchi) से नवजात बच्चे के चोरी होने का मामला सामने आया है. घटना सोमवार की रात की बतायी जा रही है. लोअर बाजार पुलिस मामले की जानकारी मिलने के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नवजात की तलाश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि 14 फरवरी को सदर अस्पताल में एक बच्ची का जन्म हुआ था, जिसे लेबर रूम के बाहर से अज्ञात लोगों के द्वारा सोमवार की रात चुरा लिया गया.
मां-बाप का रो-रो कर बुरा हाल
जानकारी के मुताबिक चोरी गई मासूम बच्ची रांची के पिठोरिया के रहने वाले उमेश बेदिया और सबिता देवी की बेटी है. जिसका जन्म 14 फरवरी को हुआ था. सोमवार की रात लेबर रूम (Sadar Hospital Ranchi) के बाहर से ही बच्ची को गायब कर दिया गया. बच्ची के गायब होने के बाद उसके मां-बाप का रो-रो कर बुरा हाल है. मामले को लेकर गायब बच्ची के पिता ने रांची के लोअर बाजार थाने में लिखित आवेदन दिया है. वहीं, मामले को लेकर सदर अस्पताल के सभी सीसीटीवी फुटेज को पुलिस की एक टीम खंगाल रही है.
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : आजीवन सजा काट रहे 37 कैदियों को रिहा करेगी झारखंड सरकार, बैठक में बनी सहमति