Pune Test: न्यूजीलैंड ने भारत को दिया 356 रनों का लक्ष्य, किवी 255 पर ऑल आउट

आईसीसी वर्ल्ड चैम्पियनशिप के तहत खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारत ने अपने स्पिनरों के बल पर न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में 255 रनों पर समेट दिया है। भारत को चूंकि न्यूजीलैंड के पास पहली पारी के आधार पर 103 रनों की बढ़त है, इसलिए उसकी कुल बढ़त 355 रनों की हो गयी है।  पुणे टेस्ट का आज तीसरा दिन है और न्यूजीलैंड की पूरी टीम पहले सेशन में ही आउट हो गयी, इसलिए अब भारतीय टीम को शेष बचे हुए समय में 356 रन बनाने का लक्ष्य मिला है। न्यूजीलैंड ने आज अपनी पारी 5 विकेट पर 198 रनों से आ बढ़ाई थी।

पुणे टेस्ट पूरी तरह से स्पिनरों का खेल बन गया है। तीन पारियां समाप्त होने के बाद 30 में से 29 विकेट स्पिनरों ने लिया है। न्यूजीलैंड की पहली पारी में 7 विकेट लेने वाले वाशिंगटन सुन्दर ने दूसरी पारी में 4 विकेट लिये। यानी उन्होंने इस टेस्ट में कुल 11 विकेट लिये। रवीन्द्र जडेजा ने और रविचन्द्रन अश्विन ने 2 विकेट लिये।

बता दें कि न्यूजीलैंड को पहली पारी में 259 रनों पर आउट करने के बाद भारत पहली पारी में 156 रनों पर ही ढेर हो गयी थी। पहली पारी में भारतीय टीम केवल 156 रनों पर ढेर हो गई।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: मतदान से पहले भाजपा ‘जीत गयी’ सीट, राजद प्रत्याशी का पर्चा निरस्त!