न्यूजीलैंड ने चैम्पियन्स ट्रॉफी के ग्रुप एक के मैच में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर न सिर्फ सेमीफाइनल में जगह बना ली है, बल्कि पाकिस्तान से इस ग्रुप से सेमीफाइनल में पहुंचने की छोटी सी सूरत को पूरी तरह से खत्म कर दिया है। न्यूजीलैंड की इस जीत के साथ पाकिस्तान ही नहीं, बांग्लादेश भी सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गयी हैं। बता दें कि रविवार को भारत ने पाकिस्तान को हराकर ग्रुप ए से पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अब 2 मार्च को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में मैच होगा। उस मैच से तय होगा कि कौन सी टीम ग्रुप ए में शीर्ष पर रहती है।
आज के मैच में न्यूजीलैंड के लिए बांग्लादेश के खिलाफ रचिन रवींद्र ने शतकीय पारी खेली। आज के मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बांग्लादेश ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 236 रन बनाये। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 77 रन कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने बनाए हैं। शांतो के बाद जेकर अली ने 45, तंजीद हसन ने 24, मेहदी हसन मिराज 13 रन, तौहीद हृदोय ने 7 रन, मुश्फिकुर रहीम ने 2 रन, महमुदुल्लाह ने 4 रन, रिशाद हुसैन ने 26, तस्कीन अहमद ने 10 रन बनाए। जबकि नाहिद राणा (0) और मुस्तफिजुर रहमान 3 रन बनाकर नाबाद रहे।
237 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 112 रन रचिन रवींद्र ने बनाए। जबकि डेवोन कॉनवे 30 रन, केन विलियमसन 5 रन, टॉम लैथम 55 रन, ग्लेन फिलिप्स 21 रन और माइकल ब्रेसवेल 11 रन बनाकर नाबाद रहे।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: 76 लाख किसानों के खातों में 1600 करोड़ रुपये भेजकर पीएम मोदी ने किया बिहार में चुनावी शंखनाद! (VIDEO)